इमाम मेहदी का जहूर Zahoor e Imam Mehdi New

इमाम मेहदी का जहूर कब होगा Zahoor e Imam Mehdi New alamat e zahoor imam mehdi इमाम मेहदी विकिपीडिया Imam Mehdi ka Zahoor Ki Nishaniyan in Quran Zahoor

इस्लाम एक ऐसा धर्म है जिसमे जीने से लेकर आने वाले कल तक की खबर मिलती है उन्हें में से एक वाकया इमाम मेहदी का जहूर के बारें में भी है हदीस शरीफ से इमाम मेहदी का जहूर कब होगा इत्यादि की जानकारी प्राप्त होती है बहुत ही निशानिया कुरान पाक में भी लिखा हुआ है आइये जाने इमाम मेहदी का जहूर कब होगा?

इमाम मेहदी का जहूर कब होगा

इस्लाम के अनुसार इमाम मेहदी का जहूर/नमूदार होना एक सच्ची बात है और एक न एक दिन यह होकर रहेगा मान्यता है की इमाम मेहदी का जहूर जब हो जाएगा तो हक़ को हक़ और बातिल को बातिल तसव्वुर किया जाएगा

ईसाईयों की किताब से भी इमाम मेहदी का जहूर का पता चलता है कहा जाता है आलमी एटमी जंग के बाद इमाम मेहदी का जहूर होगा इस्लाम की किताब से भी बयान मिलता है कि इस्लाम की तारीख में क़यामत से पहले सबसे बड़ी जंग होंगी और ऐसी जंग खौफनाक होगी की जो पूरी दुनिया में आज तक न हुआ है

इस जंग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि किताबों में कहा गया है कि अगर कोई जंग के दौरान परिंदा भी आसामन से उड़कर जाना चाहेगा तो एक किनारे से दुसरे किनारें पहुचने तक परिंदे को भी जान से हाथ धोना पड़ेगा

इस जंग में मुसलमान के खून भी बहंगे कुछ इस कदर अगर 100 मुसलमान जंग में शामिल होंगे तो 99 मुसलमान शहीद हो जायंगे यह जंग चार दिन चलने वाली जंग है और आखिर में अल्लाह रब्बुल इज्जत मुसलमानों को जंग में फ़तेह यानी ग़ालिब करेगा

इमाम मेहदी के आने की निशानियां

इस्लाम में पहले ही हदीस और कुरआन में इमाम मेहदी के आने की निशानियां बताया गया है कुछ निशानीयां का जिक्र निम्नवत है:-

  • पहले ही हमने बताया है इमाम मेहंदी के आने से पहले के जंग होगी
  • इसको एटमी जंग के नाम से भी जाना जाता है जिसे नबी करीम ﷺ ने अलमलहमतुल कुबरा बताया है
  • इस जंग को इसाई आर्मा गेगोन का नाम देते है जो भी हो लेकिन यह एक जंग का नाम है
  • लूट मार बढ़ जायेगी इमाम मेहदी के आने की निशानियां में यह भी शामिल है
  • खुरासान मे ज़मीन का धंसना शुरू होगा
  • क़त्ल व ग़ारत बहुत अधिक होगा
  • मस्जिद का मुअत्तल (बंद) होना यह भी एक निशानी है
  • पत्थरो का आसमान से गिरना भी एक निशानी है
  • इमाम मेहदी के आने की निशानियां और भी है जो किसी अन्य लेख में बताने का प्रयास करेंगे

Zahoor e Imam Mehdi In Hindi

Imam Mehdi: इमाम मेंहदी के बारें में कुछ दिलचस्प बातें कुछ इस कदर भी बताया गया है जो निम्नवत है:-

  • खान ए काबा में इमाम मेहंदी का जहूर होगा
  • खान ए काबा ही इमाम मेंहदी का पनाहगाह होगी
  • कहा गया है मुश्रिक्र अक्वाम एक लश्कर के साथ इमाम मेंहदी से जंग के लिए आएगी
  • उनका मकसद खलीफा/इमाम मेंहदी का खात्मा करने का होगा
  • रिवायत से पता चलता है यह लश्कर मदीने तक आएगी लेकिन
  • मक़ामे बैदा (जुलहूलैफा) तक आने के बाद यह लश्कर ज़मीन मैं धंस जाएगा।
  • जब लश्कर मक़ामे बैदा (जुलहूलैफा) तक पहुँच जायेगी तो एक जलजला का आगाज होगा
  • जो तमाम लश्कर को अपने अन्दर निगल जायेगी
  • एक से दो इंसान इस घटना के गवाह होंगे जो जंग के लिए आये लश्कर के धसने की जानकारी देंगे
  • इस तरह से सबको मालूम हो जाएगा ! बैतुल्लाह’ का यह पनाह गुजीं ही खलीफा/इमाम मेहंदी है
  • सब मुसलमान इमाम मेंहदी की बैअत करेंगे
  • इमाम मेंहदी के आने से पहले और बाद में कुछ निशानियां जाहिर होंगी जो आपने जान