11.4 C
New York
Tuesday, April 16, 2024

Buy now

spot_img

दरूद शरीफ हिंदी में लिखा हुआ Darood Sharif Hindi Tarjuma Full

- Advertisement -

दरूद शरीफ हिंदी में लिखा हुआ Darood Sharif Hindi Tarjuma darood sharif hindi mai tarjuma ke sath darood sharif hindi mein likhi hui

मेरे प्यारे प्यारे इस्लामी भाइयो बहनों दरूद शरीफ की फजीलत बहुत ही जिसके बारें में पहले ही बताया है आज हम आपके लिए 10 छोटी/बड़ी दरूद शरीफ हिंदी में लिखा हुआ लेकर हाजिर है आइयें पढ़े

- Advertisement -

दरूद शरीफ हिंदी में लिखा हुआ

कुरान पाक में अल्लाह रब्बुल इज्जत इरशाद फरमाया: “इन्नल लाहा मलाय कतऊ युसैलुना अलन्नबी या अय्यो हल लजीना आ मनु सल्लू अलैहि व सल्लिमों तस्लीमा

तर्जुमा: बेशक अल्लाह और उसके फ़रिश्ते दुरुद भेजते है उस गैब बताने वाले [नबी] पर ! ए ईमान वालो उन पर दुरुद और खूब सलाम भेजो

- Advertisement -

दरूदे इब्राहिम इन हिंदी

दरूदे इब्राहिम इन हिंदी: अल्लाहुम्मा सल्लि अला मुहम्मदिन व अला आलि मुहम्मदिन कमा सल्लैता अला इब्राहीम व अला आलि इब्राहीमा इन्नक हमीदुम मजीद, अल्लाहुम्म बारिक अला मुहम्मदिन व अला आलि मुहम्मदिन कमा बारक्ता अला इब्राहीमा व अला आलि इब्राहीमा  इन्नक हमीदुम मजीद।

तर्जुमा: ऐ अल्लाह, मुहम्मद ﷺ पर और मुहम्मद ﷺ के आल पर अपना फज़ल व करम फरमा, जैसा कि आपने इब्राहिम पर और इब्राहिम के आल पर अपना फज़ल व करम फरमाया बेशक आप काबिले तारीफ हैं, सबसे शानदार हैं। ऐ अल्लाह, मुहम्मद ﷺ पर और मुहम्मदﷺ के आल पर बरकत नाजिल फरमा जैसा कि आपने इब्राहिम और इब्राहिम के आल पर बरकत नाजिल फरमाई, बेशक आप काबिले तारीफ हैं, सबसे शानदार हैं।

सबसे छोटी दरूद शरीफ हिंदी में

मेरे प्यारे प्यारे इस्लामिक भाइयो और बहनों आपके लिए सबसे छोटी दरूद शरीफ हिंदी में लिख रहे है:-

  • पहली छोटी दरूद शरीफ अल्लाहुम्मा सल्ली अला मुहम्मद, व
  • आला आली मोहम्मद दूसरा छोटी
  • दूसरी दरूद शरीफ
  • सलल्ल लाहू अलन नबीय्यिल उममिय्यी।
  • तीसरी छोटी दरूद शरीफ
  • सल्लल लहू अलन नबीय्यी मोहम्मद

दरूद शरीफ की फजीलत

कुरान ए पाक एंव हदीसो में दरूद ए पाक की फजीलत के बहुत से ब्यान है जिनमें से कुछ फजीलत यहाँ लिख रहे है:-

  • बुरा वक्त का टल जाना
  • दरूद शरीफ कसरत से अगर कोई पढ़े तो खर्च जल्दी ख़त्म हो जाता है
  • गुनाह का कफ्फारा, दरूद शरीफ है
  • आँखों में नूर दरुदे शरीफ पढ़ने से मिलता है
  • जन्नत में दर्जा बुलंद होता है दरूद कसरत से पढ़ने से
बेशक अल्लाह और उसके फ़रिश्ते दरूद भेजते हैं नबी पर।
ए ईमान वालो! तुम भी उन पर दरूद भेजो और सलाम भेजो
_अल-क़ुरआन सूरत अल्लाहज़ अब:5

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles