नात लिरिक्स इन हिंदी Naat Lyrics in Hindi New PDF New aaqa ka milad aaya lyrics in hindi milad naat lyrics in hindi ala hazrat naat lyrics in hindi
प्यारे प्यारे इस्लामिक भाइयों बहनों आज आपके लिए कुछ नात शरीफ लिरिक्स हिंदी में लिखा पेश कर रहे है अगर पसंद आए कोई भी नात तो शेयर करना न भूले
नात लिरिक्स इन हिंदी
जो नात शरीफ लिरिक्स पेश किया जा रहा है वह निम्नवत है :-
- गम हो गए बेशुमार आका नात शरीफ
- Nemate Banta Jis Simt Wo Zeeshan Gaya Lyrics
- उनकी महक ने दिल के गुंचे खिला दिए हैं
गम हो गए बेशुमार आका नात
Gham Ho Gaye Beshumar Aaqa Lyrics:-
- ग़म हो गए बे-शुमार, आक़ा
- बंदा तेरे निसार, आक़ा
- बिगड़ा जाता है खेल मेरा आक़ा
- आक़ा आक़ा संवार, आक़ा
- मंजधार पे आ के नाव डूबी
- दे हाथ कि हूं मैं पार, आक़ा
- टूटी जाती है पीठ मेरी लिल्लाह
- ये बोझ उतार, आक़ा
- हल्का है अगर हमारा पल्ला
- भारी है तेरा वक़ार, आक़ा
- मजबूर हैं हम तो फ़िक्र क्या है
- तुम को तो है इख़्तियार, आक़ा
- मैं दूर हूं, तुम तो हो मेरे पास
- सुन लो मेरी पुकार, आक़ा
- मुझ सा कोई ग़म-ज़दा न होगा
- तुम सा नहीं ग़म-गुसार, आक़ा
- गिर्दाब में पड़ गई है कश्ती
- डूबा डूबा, उतार, आक़ा
- तुम वो कि करम को नाज़ तुम से
- मैं वो कि बदी को अ़ार, आक़ा
- फिर मुँह न पड़े कभी ख़िज़ाँ का
- दे दे ऐसी बहार, आक़ा
- जिस की मरज़ी ख़ुदा न टाले
- मेरा है वो नाम-दार आक़ा
- है मुल्क-ए-ख़ुदा पे जिस का क़ब्ज़ा
- मेरा है वोह कामगार आक़ा
- सोया किये ना-बकार बंदे
- रोया किये ज़ार-ज़ार आक़ा
- क्या भूल है इन के होते कहलाएं
- दुनया के ये ताजदार आक़ा
- उन के अदना गदा पे मिट जाएं
- ऐसे ऐसे हज़ार आक़ा
- बे-अब्र-ए-करम के मेरे धब्बे
- ला तग़्सिलुहल-बिह़ार’, आक़ा
- इतनी रह़मत रज़ा पे कर लो
- ला यक़रुबुहुल-बवार’, आक़ा
Naat Lyrics in Hindi | नेमतें बांटता जिस सम्त वोह ज़ीशान गया
nemate banta jis simt wo zeeshan gaya Lyrcis:-
- ने’मतें बांटता जिस सम्त वोह ज़ीशान गया
- साथ ही मुन्शिये रह़मत का क़लम-दान गया
- ले ख़बर जल्द कि ग़ैरों की त़रफ़ ध्यान गया
- मेरे मौला मेरे आक़ा तेरे क़ुरबान गया
- आह वोह आंख कि नाकामे तमन्ना ही रही
- हाए वोह दिल जो तेरे दर से पुर अरमान गया
- दिल है वोह दिल जो तेरी याद से मा’मूर रहा
- सर है वोह सर जो तेरे क़दमों पे क़ुरबान गया
- उन्हें जाना उन्हें माना न रखा ग़ैर से काम
- लिल्लाहिल-हम्द मैं दुन्या से मुसल्मान गया
- और तुम पर मेरे आक़ा की इ़नायत न सही
- नज्दियो ! कल्मा पढ़ाने का भी एह़सान गया
- आज ले उन की पनाह आज मदद मांग उन से
- फिर न मानेंगे क़ियामत में अगर मान गया
- उफ़ रे मुन्किर येह बढ़ा जोशे तअ़स्सुब आख़िर
- भीड़ में हाथ से कम बख़्त के ईमान गया
- जानो दिल होशो ख़िरद सब तो मदीने पहुंचे
- तुम नहीं चलते रज़ा सारा तो सामान गया
उनकी महक ने दिल के गुंचे खिला दिए हैं | Naat Lyrics in Hindi
unki mehak ne dil ke gunche khila diye hain lyrics :-
- उन की महक ने दिल के ग़ुंचे खिला दिये हैं
- जिस राह चल गए हैं कूचे बसा दिये हैं
- जब आ गई हैं जोश-ए-रहमत पे उन की आँखें
- जलते बुझा दिये हैं, रोते हँसा दिये हैं
- इक दिल हमारा क्या है, आज़ार इस का कितना
- तुम ने तो चलते फिरते मुर्दे जिला दिये हैं
- उन के निसार कोई कैसे ही रंज में हो
- जब याद आ गए हैं, सब ग़म भुला दिये हैं
- हम से फ़क़ीर भी अब फेरी को उठते होंगे
- अब तो ग़नी के दर पर बिस्तर जमा दिये हैं
- असरा में गुज़रे जिस दम बेड़े पे क़ुदसियों के
- होने लगी सलामी, परचम झुका दिये हैं
- आने दो या डुबो दो अब तो तुम्हारी जानिब
- कश्ती तुम्हीं पे छोड़ी लंगर उठा दिये हैं
- दूल्हा से इतना कह दो, प्यारे ! सुवारी रोको
- मुश्किल में हैं बराती, पुर-ख़ार बादिये हैं
- अल्लाह क्या जहन्नम अब भी न सर्द होगा
- रो रो के मुस्तफ़ा ने दरिया बहा दिये हैं
- मेरे करीम से गर क़तरा किसी ने माँगा
- दरिया बहा दिये हैं, दुर्र-बे-बहा दिये हैं
- मुल्क-ए-सुख़न की शाही तुम को, रज़ा मुसल्लम
- जिस सम्त आ गए हो सिक्के बिठा दिये हैं
सम्बंधित नात लिरिक्स इन हिंदी
- अच्छी-अच्छी नात शरीफ लिखी हुई
- नात शरीफ लिरिक्स हिंदी में
- जमीनो जमा तुम्हारे लिए नात लिरिक्स
- लुत्फ़ उनका आम हो ही जाएगा
- चमक तुझसे पाते हैं सब पाने वाले नात शरीफ