रमजान के रोजे आए नात Ramzan Ke Roze Aaye Naat New

रमजान के रोजे आए नात ए शरीफ ramzan ke roze aye naat lyrics in Hindi ramzan ke roze aaye naat new Naat in hindi नात शरीफ रमजान

रमजान के रोजे आए नात ए शरीफ

  • यार इधर आओ
  • वो देखो रमजान का चांद नजर आ गया!!
  • मजान के रोज ऐ, दिल झूम झूम जाए!
  • ऐ मेरे अल्लाह मुझे पे करम ये फरमाना
  • रोजा रखूं गा सहरी में मुझ को जगाना
  • रमजान के रोज आए, दिल झूम झूम जाए!
  • हम रोजा रखना चाहते हैं, मम्मा हमें समझाएं
  • रोजा रखना अग्ले साल, रोजा रखना अग्ले साल

बातचीत नात ए शरीफ | रमजान के रोजे आए

  • बच्चा#1 – उफ्फू तुम्हें किया हुआ मुज्जमिल, तुम क्यों उदास बैठे हो,
  • किया बताओ यार, मेरी मां तो मुझे कभी भी रोजा नहीं रखने देती।
  • बच्चा# 2 – क्यों भाई क्यों, वो क्या कहते हैं?
  • बच्चा# 1 – मेरी मां कहती हैं। दिन है बड़ा और तुम हो चोट
  • मान भी जाओ ना मेरे खाते, भूक लगाएगी
  • प्यार लगाएगी, सारा दिन कुछ खा नहीं सकते।

बातचीत # 2

  • बच्चा # 1 – लेकिन तुम बताओ हमजा, किया तुम्हारी मम्मा तुम्हें रोजा रखने दे?
  • बच्चा#2 – नहीं यार, मेरी मम्मा तो बरय प्यार कहो समझौता है।
  • बच्चा#1 – अच्छा वो किया कहते हैं?
  • बच्चा#2 – मेरी मां तो ये कह देती हैं। अभी तो छोटे बच्चे हो, मन मन के सच हो
  • मम्मा की आंख के तारे हो, बाबा के दुलारे हो, रोजा अगल साल रखना
  • मान लो बात हमारी, धूम धाम से लाल हमारा, रोजा कुशाई हो तुम्हारी।

बातचीत # 3:

  • बच्चा #1 – यार खिज्र तुम तो रोजा रखते होंगे, तुम्हारे घर वाले तो नहीं मन करता हूं गे।
  • बच्चा#2 – नहीं यार मेरे घर वाले तो हर साल यही कहते हैं।
  • बच्चा#1 – किया कहते हैं खिज्र? हमें भी बताओ।
  • बच्चा#2 – अम्मी जान तो यही कहती हैं। मेरी मान ने बोला बेटा ठीक है बेटा रोजा रखना लेना, बच्चों का रोजा आधा है, दिन में खाना खा लेना
  • बच्चा#3 – फिर तो तुममें बहुत गुस्सा आया होगा, तो तुम ने क्या किया?
  • बच्चा#2 – मम्मा पापा प्यार करें और ददू बोलेन खा लो कुछ
  • मन के घर वालों का कहना, कहता हूं एक खाना।

Ramzan Ke Roze Aaye Naat

  • जो रोजा नहीं रखते, वो अच्छे नहीं होते
  • उन्हें रब्ब न बख्शाय गा, जो रब्ब कहते हैं नहीं डरते।
  • आओ जो लोग रोजा रखते हैं, हम सब मिल के
  • उनके हक में दुआ करते हैं। जो रोजा रखते हैं
  • उनकी सेहत दे मोला, जो रोजा रखते हैं, उन्हें हिम्मत दे मोला
  • जो रोजा रखते हैं, उनकी ताकत दे मोला
  • हसन इमाम कादरी को बख्श दे मोला।
  • अच्छी तरह कहें जान गए, मां बाप का कहना मान गए
  • रोजा रखें गे अग्ले साल, रोजा रखें गे अग्ले साल।