नमाज की किताब पीडीऍफ़ Namaz Kitab PDF Hindi Free

नमाज की किताब पीडीऍफ़ Namaz Kitab PDF Hindi लड़कियों की नमाज का तरीका पीडीऍफ़ बुक लड़को के नमाज का तरीका पीडीऍफ़ बुक हिंदी में

एक मुसलमान को अपने पुरे जीवन काल में हर दिन पांच वक्त की नमाज का हुक्म है ऐसे में जो भाई बहन है जिन्हें नमाज पढ़ने का तरीका की जानकारी चाहिए वह पीडीऍफ़ बुक्स को डाउनलोड करके भी नमाज का तरीका सीख सकते है वैसे नमाज पढ़ने का तरीका हिंदी में पहले ही बताया है फिर भी अगर आपको नमाज की किताब पीडीऍफ़ बुक डाउनलोड करना है तो यहाँ से कर सकते है

PDF NameNamaz Ki Kitab | नमाज की किताब
PAGE312
PDF SIZE7MB
LANGUAGEHINDI
SOURCEGorakhpurHindi.com
CategoryISLAM HINDI
DOWNLOADAVILABEL
नमाज की किताब पीडीऍफ़ Namaz Kitab PDF Hindi

नमाज की शर्तें | नमाज की किताब पीडीऍफ़ | NAMAZ KI SARTE

जब कोई शख्स नमाज पढ़ने के लिए नियत कर चुका हो ऐसे में हुए चाहिए कि नमाज की जो शर्त है उसका पालन करना चाहिए नमाज की किताब पीडीऍफ़ में जो शर्त बताए गए है वह निम्नवत है:-

  • बदन का पाक साफ़ होना
  • कपड़े का पाक साफ़ होना
  • किबला रुख नमाज पढ़ना
  • नमाज के वक्त नमाज पढ़ना
  • नियत नमाज की करना
  • बदन का स्तर का छुपा होना
  • नमाज से पहले वुजू करना
  • इत्यादि

पांच वक्त की नमाज के नाम | नमाज बुक्स पीडीएफ

सच्ची नमाज की किताब में पांच वक्त की नमाज के नमाज के नाम निम्नवत बताया गया है:-

  • फज्र (तड़के)
  • जुहर (दोपहर)
  • अस्र (सूरज ढलने से पहले)
  • मगरिब (सूरज छिपने के बाद)
  • ईशा (रात)

Surah in Hindi | नमाज की सुरह हिंदी में

जब कोई नमाज अदा करता है तो नमाज के दौरान सूरह एंव दुआ भी पढ़ा जाता है नमाज में पढ़ने वाली दुआ, सूरह निम्नवत है

  • सुरह अल-फातिहा Surah Al-Fatiha
  • सुरह अल-फलक Surah Al Falaq
  • सुरः अन-नास Surah An Naas [114]
  • Surah Al Ikhlas [112] सुरः इखलास
  • Surah Kaafiroon [109] सुरः काफ़िरून
  • सुर: क़द्र Surah Al Qadr
  • दुआ ए मसुरा
  • दुआए कुनुत इत्यादि

वुजू करने का तरीका | नमाज किताब पीडीऍफ़

  • कलाहियों तक हाथ धोंये
  • अच्छे से कुल्ली करे
  • नाक में पानी चढ़ाये
  • चेहरा धोंये
  • दाढ़ी में खिलाल करें
  • दोनों हाथ कुहनियों तक धोंये
  • एक बार सर का और कानों का मसाह करें (मसह का तरीका यह है की आप अपने हाथों को गिला कर के एक बार सर और दोनों कानों पर फेर लें।कानों को अंदर बाहर से अच्छी तरह साफ़ करे।)
  • दोनों पांव टखनों तक धोंये।

नियत का तरीका | नमाज की नियत का तरीका

नमाज अदा करते समय नमाज की नियत करना बेहद जरुरी है जिस वक्त की नमाज अदा कर रहे हो उसी वक्त की नमाज की नियत करें साथ ही सुन्नत या फर्ज जो भी नमाज पढ़ रहे हो उस को नमाज की नियत में कहना न भूले आगे जाने नमाज की नियत फ़ज्र नमाज

“नियत की मैंने दो रकअत नमाज़ सुन्नत की, वास्ते अल्लाह तआला के, वक्त फ़ज्र का, मुह मेरा काबे शरीफ़ की तरफ़, अल्लाहु-अकबर”

फ़ज्र की नमाज चार रकात की होती है दो रकात सुन्नत एंव दो रकात फ़ज्र की ऐसे में आप जो नमाज अदा कर रहे हो उसे नियत करते समय कहे जैसे:- फर्ज या सुन्नत

नमाज की किताब पीडीऍफ़ Namaz Kitab PDF Hindi

पीडीऍफ़ नमाज की किताब बुक्स पीडीऍफ़ प्रारूप में क्लिक से डाउनलोड यहाँ से किया जा सकता है एक बार डाउनलोड बटन पर क्लिक करें पीडीऍफ़ को डाउनलोड करें