24.7 C
New York
Tuesday, June 6, 2023

Buy now

spot_img

नबी की नात शरीफ लिरिक्स Nabi Naat Sharif Lyrics in Hindi New

- Advertisement -

नबी की नात शरीफ लिरिक्स hindi text naat sharif in hindi Nabi Naat Sharif Lyrics in Hindi naat sharif lyrics in english naat lyrics a to z in hindi

नबी की नात शरीफ लिरिक्स

नात लिरिक्सनबी की नात शरीफ लिरिक्स
नात शायरइमाम अहमद रजा खान
नात लिरिक्सआंखें रो रो के सुजाने वाले नात लिरिक्स
क्या महकते है महकने वाले नात लिरिक्स इन हिंदी
पीडीऍफ़NA
MP3NA
VidioWatch Here
केटेगरीआला हजरत नात लिरिक्स, नात शरीफ
नबी की नात शरीफ लिरिक्स | Nabi Naat Sharif Lyrics in Hindi

आंखें रो रो के सुजाने वाले नात लिरिक्स

Aankhen Ro Ro Ke Sujane Wale Naat Lyrics Hindi:-

- Advertisement -
  • आंखें रो रो के सुजाने वाले
  • जाने वाले नहीं आने वाले
  • कोई दिन में येह सरा ऊजड़ है
  • अरे ओ छाउनी छाने वाले
  • जिब्ह़ होते हैं वत़न से बिछड़े
  • देस क्यूं गाते हैं गाने वाले
  • अरे बद फ़ाल बुरी होती है
  • देस का जंगला सुनाने वाले
  • सुन लें आदा मैं बिगड़ने का नहीं
  • वोह सलामत हैं बनाने वाले
  • आंखें कुछ कहती हैं तुझ से पैग़ाम
  • ओ दरे यार के जाने वाले
  • फिर न करवट ली मदीने की त़रफ़
  • अरे चल झूटे बहाने वाले
  • नफ़्स मैं ख़ाक हुवा तू न मिटा
  • है ! मेरी जान के खाने वाले
  • जीते क्या देख के हैं ऐ ह़ूरो
  • त़यबा से ख़ुल्द में आने वाले
  • नीम जल्वे में दो अ़ालम गुलज़ार
  • वाह वा रंग जमाने वाले
  • ह़ुस्न तेरा सा न देखा न सुना
  • कहते हैं अगले ज़माने वाले
  • वोही धूम उन की है माशाअल्लाह
  • मिट गए आप मिटाने वाले
  • लबे सैराब का सदक़ा पानी
  • ऐ लगी दिल बुझाने वाले
  • साथ ले लो मुझे मैं मुजरिम हूं
  • राह में पड़ते हैं थाने वाले
  • हो गया धक से कलेजा मेरा
  • हाए रुख़्सत की सुनाने वाले
  • ख़ल्क़ तो क्या कि हैं ख़ालिक़ को अ़ज़ीज़
  • कुछ अ़जब भाते हैं भाने वाले
  • कुश्तए दश्ते ह़रम जन्नत की
  • खिड़कियां अपने सिरहाने वाले
  • क्यूं रज़ा आज गली सूनी है
  • उठ मेरे धूम मचाने वाल

Nabi Naat Sharif Lyrics in Hindi

क्या महकते है महकने वाले

Kya Mahekte Hai Mahakne Wale Lyrics In Hindi:-

  • क्या महकते हैं महकने वाले
  • बू पे चलते हैं भटकने वाले
  • जगमगा उठी मेरी गोर की ख़ाक
  • तेरे कुरबान चमकने वाले
  • महे बे दाग़ के सदक़े जाऊं
  • यूं दमकते हैं दमकने वाले
  • अ़र्श तक फैली है ताबे आ़रिज़
  • क्या झलकते हैं झलकने वाले
  • गुले तैबा की सना गाते हैं
  • नख़्ले त़ूबा पे चहकने वाले
  • आ़सियों ! थाम लो दामन उनका
  • वोह नहीं हांथ झटकने वाले
  • अब्रे रह़मत के सलामी रहना
  • फलते हैं पौदे लचकने वाले
  • अरे यह जल्वा गहे जानां है
  • कुछ अदब भी है फड़क्ने वाले
  • सुन्नियो ! उनसे मदद मांगे जाओ
  • पड़े बकते रहें बकने वाले
  • शम्-ए-यादे रुख़े जानां न बुझे
  • ख़ाक हो जाएं भड़कने वाले
  • मौत कहती है कि जल्वा है क़रीब
  • इक ज़रा सो ले बिलक्ने वाले
  • कोई उन तेज़ रवों से कह दो
  • किस के होकर रहें थकने वाले
  • दिल सुलगता ही भला है ऐ ज़ब्त़
  • बुझ भी जाते हैं दहकने वाले
  • हम भी कुमहलाने से ग़ाफ़िल थे
  • कभी क्या हंसा गुन्चे चटकने वाले
  • नख़्ल से छूट के यह क्या ह़ाल हुआ
  • आह ओ पत्ते खड़कने वाले
  • जब गिरे मुंह सूए मैख़ाना था
  • होश में हैं यह बहकने वाले
  • देख ओ ज़ख़्मे दिल आपे को संभाल
  • फूट बहते हैं तपकने वाले
  • मैं कहां और कहां मय ज़ाहिद
  • यूं भी तो छकते हैं छकने वाले
  • कफ़े दरिया-ए-करम में हैं रज़ा
  • पांच फ़व्वारे छलकने वाले

Nabi Naat Sharif Lyrics in Hindi

Nabi Naat Sharif Lyrics in Hindi

Nabi Naat Sharif Lyrics in Hindi

- Advertisement -

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles