Muharram Naat Sharif Lyrics: इस्लामिक की तारीख में मुहर्रम ऐसा दिन है जिसे भुला पाना मुमकिन नहीं है ऐसे में मुहर्रम की याद में कुछ मोहर्रम की नात शरीफ हिंदी में पेश कर रहे है
मोहर्रम की नात शरीफ
- दुनिया में ऐसा कोई भी तबक़ा नहीं मिला।
- जिसका ग़मे ह़ुसैन से रिश्ता नहीं मिला।
- दिल से ग़मे ह़ुसैन मिटा दे जो दोस्तो।
- ऐसा जहाँ में कोई भी नुस्ख़ा नहीं मिला।
- नज़रों के सामने ही लुटा घर का घर तमाम।
- फिर भी ज़ुबाँ पे आपकी शिकवा नहीं मिला।
- अ़र्ज़ ए तमन्ना रब से तमाम अम्बिया ने की।
- फिर भी उन्हें ह़ुसैन का सजदा नहीं मिला।
- वादा वफ़ा करे जो तुम्हारी तरह ह़ुसैन।
- रू ए ज़मीं पे ऐसा नवासा नहीं मिला।
- यूँ तो शहीद लाखों करोड़ो हुए मगर।
- मेरे ह़ुसैन सा उन्हें रुत्बा नहीं मिला।
- कूफ़े कि सिम्त तुमने बढ़ाया न करवाँ।
- मुस्लिम का जब तलक तुम्हें रुक़आ़ नहीं मिला।
- ख़ुश है बहा के ख़ून तू आले रसूल का।
- तुझसा यज़ीद कोई भी पगला नहीं मिला।
- बावस्ता जो ह़ुसैन के ग़म से नहीं फ़राज़।
- उनको ख़ुशी का कोई भी मुज़दा नहीं मिला।
~ सरफ़राज़ हुसैन फ़राज़
Muharram Naat Sharif Lyrics In Hindi
- शमशीर करबला में उठाई हुसैन ने
- अज़मत नबी के दीं की बचाई हुसैन ने
- ऐसा लगा के आ गए मैदान में अली
- जब रन में ज़ुल्फ़िक़ार चलाई हुसैन ने
- शमशीर करबला में उठाई हुसैन ने
- अज़मत नबी के दीं की बचाई हुसैन ने
- लगता था जैसे इश्क़ का काबा झुका हुवा
- सजदे में जब ज़बीन झुकाई हुसैन ने
- शमशीर करबला में उठाई हुसैन ने
- अज़मत नबी के दीं की बचाई हुसैन ने
- जन्नत में ला के सूए जहन्नम से खींच कर
- क़िस्मत जनाबे-हुर्र की जगाई हुसैन ने
- शमशीर करबला में उठाई हुसैन ने
- अज़मत नबी के दीं की बचाई हुसैन ने
- हाथों में ले के असग़रे-मज़लूम का लहू
- ज़ुल्मों-सितम की आग बुझाई हुसैन ने
- शमशीर करबला में उठाई हुसैन ने
- अज़मत नबी के दीं की बचाई हुसैन ने
- एक इन्क़िलाब आ गया मैदाने-जंग में
- अकबर को जब ज़बान चुसाई हुसैन ने
- शमशीर करबला में उठाई हुसैन ने
- अज़मत नबी के दीं की बचाई हुसैन ने
- तयबा है दर्सगाह, मदरसा शहे-उमम
- तालीम इस तरह से है पाई हुसैन ने
- शमशीर करबला में उठाई हुसैन ने
- अज़मत नबी के दीं की बचाई हुसैन ने
- सर कट गया है फिर भी नेज़े की नोक पर
- आयत कलामे-हक़ की सुनाई हुसैन ने
- शमशीर करबला में उठाई हुसैन ने
- अज़मत नबी के दीं की बचाई हुसैन ने
- मुमताज़ करबला से सदा आती है
- यहीं बिगड़ी हर एक बात बनाई हुसैन ने
- शमशीर करबला में उठाई हुसैन ने
- अज़मत नबी के दीं की बचाई हुसैन ने
~ मुमताज़ तान्डवी