9.5 C
New York
Saturday, April 20, 2024

Buy now

spot_img

नमाज में दुआ मांगने का तरीका DUA Mangne Ka Tarika In Hindi New

- Advertisement -

नमाज में दुआ मांगने का तरीका Namaz Me Dua Mangne Ka Tarika In Hindi dua HINDI mangne ka tarika lyrics अल्लाह से दुआ मांगने का तरीका जाने हिंदी में

इस्लाम में दुआ मांगने को बहुत अहमियत दी गई है नमाज पढ़कर कुछ लोग अल्लाह पाक से दुआं मांगते है वही कुछ लोग अपना पूरा दिन ही अल्लाह की इबादत मन ही मन में करते है जिसके बदले अल्लाह पाक से दुआं भी मांगते है कुछ लोग की दुआ अल्लाह रब्बुल इज्जत कबूल करता है और कुछ के नहीं भी

- Advertisement -

दुआ कबूल होने की निशानी के बारें में हम बाद में बात करेंगे आज हम नमाज में दुआ मांगने का तरीका आइये जाने क्या है-

दुआ मांगने का तरीका

  • बावुजू क़िबला रुख होकर दुआ मांगने के लिए बैठ जाएँ
  • उसके बाद दोनों हाथ अल्लाह रब्बुल इज्जत की बारगाह में दुआं के लिए उठा ले
  • फिर अल्लाह पाक की हम्दों सना की पढ़ें
  • इसके बाद हुजुर सल्ल. पर दरूद पढ़कर दरूद भेजे
  • इसके बाद अपने जाइज मकसद के लिए दुआं करें
  • दुआं में वालिद और वालिदा को भी शामिल करें यानी दुआं मांगे
  • अब जिसके लिए चाहते हो उसके लिए दुआं करें
  • नबी करीम सल्ल. के उम्मती के लिए दुआं मांगे
  • इसके बाद आमीन कहे और दरूद शरीफ पढ़े दुआ मांगने को ख़त्म करें

NOTE: दुआ अल्लाह रब्बुल इज्जत से रो रो कर माँगना चाहिए अगर आँखों से आंसू निकल आयें तो और बेहतर है जितना हो सके अपने आपको बेबस लाचार और फरियादी बनाने की कोशिश करें

- Advertisement -

नमाज में दुआ मांगने का तरीका

  • दुआ मांगने का जो तरीका है वह आपको अभी मालुम है
  • दुआ मांगने का तरीका Lyrics-
  • अल्लाह हमारे हक़ में दुआ क़ुबूल करें
  • अये अल्लाह ﷻ हमारे गुनाहों को माफ़ फ़रमा
  • अये अल्लाह ﷻ हमें लैलतुल क़द्र अता फ़रमा
  • अये अल्लाह ﷻ हमें क़ामिल इमां नसीब फ़रमा और पूरी हिदायत फ़रमा
  • अये अल्लाह ﷻ क़लमा -ऐ -तय्यबा ज़बान पर जारी फ़रमा
  • अये अल्लाह ﷻ हमें पूरे रमज़ान के रेहमतें , बरकतें और अन्वरत अदा फ़रमा
  • अये अल्लाह ﷻ हमारे दिलोँ को इक्लास के साथ दिन की तरफ फेर दे
  • अये अल्लाह ﷻ अपने कास रहमत नाज़िल फ़रमा और अपने क़हर वो अज़ाब से बचा
  • अये अल्लाह ﷻ झूठ , ग़ीबत , कीना बुग्ज़ , तकब्बुर , बुराई और झगडे से हमारी हिफाज़त फ़रमा
  • अये अल्लाह ﷻ हमारे सग़ीरा व कबीरा गुनाहों को माफ़ फ़रमा
  • अये अल्लाह ﷻ एक लम्हे के लिए भी हमें दुनिया के हवाले ना फ़रमा
  • अये अल्लाह ﷻ तंगदस्ती , खौफ , घबराहट और क़र्ज़ के बोझ को दूर फ़रमा
  • अये अल्लाह ﷻ हश्र की रुस्वाई से हमारे वालिदैन और पूरी उम्मत -ऐ -मोहम्मदिअ की हिफाज़त फ़रमा
  • अये अल्लाह ﷻ पुलसरात से बिजली की तरह गुज़ार दे ~ READ Dua Mangne Ka Tarika Lyrics Full

Dua Mangne Ka Tarika In Hindi

HIGHLIGHT~ Dua Mangne Ka Tarika In Hindi

  • कुरान और हदीस में दुआ मांगने के कुछ सूरह आयत हिंदी में

ऐ हमारे रब, हम ने अपने आप पर ज़ुल्म किया है, और यदि तू हमें मांफ न करे और हम पर रहमत न करे, तो हम निश्चय नुक्सान उठाने वालों में से होंगे। ~ कुरान 7:23

नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम अक्सर ये दुआ मांगा करते थे

ए अल्लाह में तेरी पनाह मांगता हु गम व अलम से, आजिज़ी व कमज़ोरी से, और बुख्ल से और बुज़दिली से और क़र्ज़ के बोझ से और इंसानों के गलबे से ~बुखारी 6363

अबूहुरैरह रज़ियल्लाहु अनहु से रिवायत हे के

नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया~ तीन दुआएं क़बूल होती हें मज़लूम इंसान की दुआ, मुसाफ़िर की दुआ, और बाप की बददुआ अपने बेटे केलिए ~तिरमिदी 3448

DUA PDF DOWNLAOD

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles