दिल पे कलमे की जड़ब लगा Dil Pe Kalme Ki Zarab Laga Lyrics: Read Naat e Paak In Hindi English
दिल पे कलमे की जड़ब लगा
- दिल पे कलमे की जड़ब लगा
- ला इला ह इल्लल्लाह
- दिल के मर्ज की है ये दवा
- ला इला ह इल्लल्लाह ।
- सब कायनात का खालिक अल्लाह ।
- तेरा मेरा मालिक अल्लाह ।
- सबका राजिक एक खुदा ।
- ला इला हा इल्लल्लाह ।
- सारी दुनिया कुन से बनाई ।
- फूलों और फलों से सजाई ।
- सब कुछ तेरा तु उसका ।
- ला इला हा इल्लल्लाह ।
- उसका हरदम जिक्र किया कर ।
- अपनी मौत का फिक्र किया कर ।
- आखिर तेरा मकाम फना ।
- ला इला हा इल्लल्लाह ।
- जिक्र तु सुबहों – शाम किया कर ।
- हर वक्त उसका नाम लिया कर ।
- उसके नाम में कितना मजा ।
- ला इला ह इल्लल्लाह ।
- ला इला का विर्द प्यारा ।
- इल्लल्लाह का समझ इशारा ।
- कोई भी नहीं है मुश्किल कुशा ।
- ला इला हा इल्लल्लाह ।
- करते हैं हम सब तस्बीह ।
- उसका कोई भी नहीं है शरीक ।
- बनाएगा शरीक जो होगा तबाह ।
- ला इला हा इल्लल्लाह ।
- दिल पे कलमे की जड़ब लगा ।
- ला इला ह इल्लल्लाह ।