दुआ मांगने का तरीका इन हिंदी Dua Mangne Ka Tarika in Hindi अल्लाह से दुआ कैसे मांगे अल्लाह से दुआ मांगने का तरीका इन हिंदी नमाज पढ़कर दुआ कैसे मांगे
यह पूरी कायनात अल्लाह पाक की बनाई हुई है इंसान भी अल्ल्लाह पाक की बनाई हुई मखलूक है ऐसे में हमें अपने परवरदिगार आलम से यानी अल्लाह पाक से ही दुआ करना चाहिए क्योकि वही है जो हर चीज पर कादिर है
नमाज हो या कोई भी नेक काम अगर आप करते है तो अल्लाह पाक से दुआ भी करते है गम हो ख़ुशी हर वक्त हर समय या जब भी खाली हो हमें अल्लाह पाक से दुआ करनी चाहिए
ऐसे बहुत से भाई बहन है जो दुआ मांगने का तरीका सीखना चाहते है तो दुआं मांगने का तरीका आज हिंदी में यहाँ लिख रहे है
दुआ मांगने का तरीका
- जब भी दुआ करे वजू जरुर बना ले
- हम्द ओ सना करना और अल्लाह के सिफ़ाती नाम का वसीला लगाना चाहिए
- दरूद शरीफ पढ़ना चाहिए
- नबी अकरम ﷺ पर दुरूद भेजना चाहिए
- किबला का रुख बैठ कर दुआ मांगने चाहिए
- पाक साफ़ होकर दुआ मांगने चाहिए
- रो रो कर सच्चे दिल से अल्ल्लाह पाक से दुआ मांगने चाहिए
- दोनों हाथो को उठाकर दुआ करना चाहिए
दुआ मांगने का तरीका इन हिंदी | Dua Mangne Ka Tarika
- अल्लाह हमारे हक़ में दुआ क़ुबूल करे
- दुआ मांगने का तरीका हिंदी में यूँ है कि- Dua In Hindi
- अये अल्लाह ﷻ हमारे गुनाहों को माफ़ फ़रमा
- ऐ अल्लाह ﷻ हमें लैलतुल क़द्र अता फ़रमा
- अये अल्लाह ﷻ हमें क़ामिल इमां नसीब फ़रमा और पूरी हिदायत फ़रमा
- ऐ अल्लाह ﷻ क़लमा -ऐ -तय्यबा ज़बान पर जारी फ़रमा
- ऐ अल्लाह ﷻ हमें पूरे रमज़ान के रेहमतें , बरकतें और अन्वरत अदा फ़रमा
- अये अल्लाह ﷻ हमारे दिलोँ को इक्लास के साथ दिन की तरफ फेर दे
- ऐ अल्लाह ﷻ अपने कास रहमत नाज़िल फ़रमा और अपने क़हर वो अज़ाब से बचा
- अये अल्लाह ﷻ झूठ , ग़ीबत , कीना बुग्ज़ , तकब्बुर , बुराई और झगडे से हमारी हिफाज़त फ़रमा
- ऐ अल्लाह ﷻ हमारे सग़ीरा व कबीरा गुनाहों को माफ़ फ़रमा
- अये अल्लाह ﷻ एक लम्हे के लिए भी हमें दुनिया के हवाले ना फ़रमा
- ऐ अल्लाह ﷻ तंगदस्ती , खौफ , घबराहट और क़र्ज़ के बोझ को दूर फ़रमा
- अये अल्लाह ﷻ हश्र की रुस्वाई से हमारे वालिदैन और पूरी उम्मत -ऐ -मोहम्मदिअ की हिफाज़त फ़रमा
- ऐ अल्लाह ﷻ पुलसरात से बिजली की तरह गुज़ार दे
- अये अल्लाह ﷻ बिना हिसाब ओ किताब जन्नतुल फिरदौस में हमें जगा अता फ़रमा
- ऐ अल्लाह ﷻ नामा -ऐ -आमाल हमारे दाएं हाथ में अता फ़रमा
- ऐ अल्लाह ﷻ अपने अर्श के साये में जगा नसीब फ़रमा
- अये अल्लाह ﷻ हज-ऐ -बैतुल्लाह मक़बूल व मबरूर नसीब फ़रमा
- ऐ अल्लाह ﷻ मुनकिर व नकीर के सवालात हम पर आसान फ़रमा
- अये अल्लाह ﷻ हलाल रोज़ी अता फ़रमा
- ऐ अल्लाह ﷻ क़यामत के रोज़ अपना दीदार अता फ़रमा
- अये अल्लाह ﷻ हमें तेरे बन्दौं का मोहताज ना बना
- ऐ अल्लाह ﷻ छोटी बड़ी बीमारी से हमारी और उम्मत -ऐ -मोहम्मदिअ की हिफाज़त फ़रमा
- अये अल्लाह ﷻ तक़वा और परहेज़गारी नसीब फ़रमा
- ऐ अल्लाह ﷻ आप ﷺ की प्यारे तरीके हम को सीखा दे और
- आप ﷺ की सुन्नत पर चलने की तौफ़ीक़ अता फ़रमा
Dua Mangne Ka Tarika Hindi
- अये अल्लाह ﷻ क़यामत की दिन हुज़ूर ﷺ की शिफा ‘अतः नसीब फ़रमा
- अये अल्लाह ﷻ क़यामत की दिन हुज़ूर ﷺ की मुबारक हाथोँ से जाम -ऐ -कौसर पीना नसीब फ़रमा
- ऐ अल्लाह ﷻ हमारे दिलोँ में अपनी और हुज़ूर ﷺ की मुहब्बत नसीब फ़रमा
- अये अल्लाह ﷻ हमे सच्ची पक्की तौबा करने की तौफीक अता फ़रमा
- या रहमान , या रहीम , या मलिक , या कुदुस , या सलाम , या ग़फ़्फ़ार ,
- या ग़फ़ूर , या करीम हमारे गुनाहों को माफ़ फ़रमा
- अये अल्लाह ﷻ हमे गुनाहो से नफ़रत देदे , या अल्लाह ﷻ जाने अनजाने में हमसे जो गलतियां हुई उन्हें माफ़ फ़रमा
- या अल्लाह हम जो गलतियों की तौबा करना भूल गए आप उन गलतियों को भी माफ़ फ़रमा
- अये अल्लाह ﷻ तमाम मरहूमों को जन्नत उल फिरदौस अता फ़रमा , दोज़ख क़े अज़ाब से , कबर क़े अज़ाब से और जहन्नुम की आग से बचा
- ऐ अल्लाह ﷻ हमे नेक बना (अमीन )
- अये अल्लाह ﷻ हमारे बच्चों को नैक तौफ़ीक़ और नैक हिदायत अदा फ़रमा
- अये अल्लाह ﷻ हमारे बच्चों की ज़िन्दगी आसान करदे
- ऐ अल्लाह ﷻ हमारे बच्चों की इम्तेहान मैं कामयाबी अदा फ़रमा
- अये अल्लाह ﷻ हमे अपने माँ बाप की तरफ प्यार और सबर से पेश आने की तौफीक अता फ़रमा
- ऐ अल्लाह ﷻ तमाम उम्मते मुस्लिम की जायज़ दुआएं क़ुबूल फ़रमा
- अये अल्लाह ﷻ हमारी दुआओं को अपने फ़ज़्लो करम से अपने रहमो करम से क़बूल फ़रमा
- ऐ अल्लाह मुझ पर और तमाम उम्मत पर रेहम फ़रमा आमीन
- ऐ अल्लाह मुझे और तमाम उम्मत को बचा बेरोज़गारी से, तंगदस्ती से , दुश्मनो से , बुरी नज़र से आज़माइश से , घर की परेशानियों से , रिज़्क़ की कमी से , हराम की कमाई से
- रुस्वाई से , क़र्ज़ से , मर्ज़ से , कुफ्र से , जहन्नम से , हिसाब से , औलाद के दुःख से
- तेरी नाफरमानी से , वालेदैन की नाफरमानी से , तेरी नाराज़गी से
- तेरे और तेरे प्यारे हबीबﷺ की नापसंद कामो से ~ आमीन
- या अल्लाह इस दुआ को हमारे पास पोहचने वालो की सारी परेशानिया दूर कर- आमीन
- या अल्लाह मेरी ये दुआ तमाम उम्मत के हक़ में क़बूल फ़रमा ~ आमीन आमीन